Sunday, April 4, 2021

किसी की बुराइयों को देखने से पहले सकी भलाई को याद कर लेना जरूरी है

अगर कोई अच्छा इंसान बुरा काम करता है, तो क्या हमें उसके अच्छे काम भुला कर उसे बुरा समझना चाहिए?

एक राजा के पास दस जंगली कुत्ते थे। वह गलती करने वाले अपने किसी भी नौकर को उनके सामने दाल दिया करता था । एक बार एक नौकर ने गलती की इसलिए उसने आदेश दिया कि नौकर को कुत्तों के पास फेंक दिया जाए।

नौकर ने कहा, “मैंने आपको बीस साल तक सेवा दी है कृपया मुझे उन कुत्तों को फेंकने से पहले इनके साथ २० दिन बिताने का समय दे दीजिये ! " राजा मान गया।

जब बीस दिन बीत गए, तो राजा ने आदेश दिया कि सेवक को उसकी सजा के लिए कुत्तों को फेंक दिया जाए। जब वह अंदर फेंका गया, तो सभी बहुत हैरान थे कि सभी कुत्ते को केवल नौकर के पैर चाटते लगे!

राजा, जो वह देख रहा था उससे चकित होकर उसने कहा,

"मेरे कुत्तों को क्या हुआ है?"

नौकर ने जवाब दिया, "मैंने केवल बीस दिनों के लिए कुत्तों की सेवा की, और वे मेरी सेवा को नहीं भूले। मैंने आपको पूरे बीस साल तक सेवा की और आप मेरी पहली गलती पर सब कुछ भूल गए!"

राजा को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने नौकर को मुक्त करने का आदेश दिया।

हम इंसान किसी की एक गलती पर ही उसकी उन अच्छी चीजों को भूल जाते हैं पाता नहीं क्यों।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home